• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी तस्करों की साजिश नाकाम, बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद

Conspiracy of Pakistani smugglers failed on Republic Day, 3 kg heroin recovered from the border - Crime News in Hindi

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के तस्करों की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। भारत-पाकिस्तान की सीमा से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई लगभग 3 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ से बताया कि 26 जनवरी को तड़के सुबह पंजाब के फिरोजपुर जिले में घने कोहरे के बीच, सीमा पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टिंडीवाला गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे। इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे 3 पैकेट बरामद किए।

एक अधिकारी ने बताया कि पैकेट को खोलने पर उसमें से करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो नहीं भेजी गई है।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। यही वजह की बीएसएफ इन दिनों सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चला रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Conspiracy of Pakistani smugglers failed on Republic Day, 3 kg heroin recovered from the border
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indo-pak border, security forces, drugs recovered, crime news in hindi, crime news
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved