मुक्तसर। जिले के रुपाणा गांव के निवासी कांग्रेंसी नेता मास्टर मूल चंद सहित उनकी परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार देर शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मास्टर मूल चंद (65), उनकी पत्नी जगजीत कौर (60) व पुत्री सोनू (26) मृतकों में सम्मलित है। जबकि मूल चंद के पुत्र बंटी (24) की हालत गंभीर है।
मूलचंद ने दो बार कांग्रेस की टिकट मांगी लेकिन नहीं मिली थी। जानकारी के अनुसार इन सभी की तबीयत मंगलवार रात साग खाने से बिगड़ी थी। बुधवार को दवाई भी ली थी। लेेकिन शाम को तीन बजे तीनों की मौत हो चुकी थी और लडक़ा तड़पता मिला। मास्टर मूल चंद ने 2012 के चुनाव और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मांगी थी लेकिन दोनों बार ही उन्हें मायूसी हाथ लगी।
वहीं चिकित्सक मुकेश बसल ने बताया कि बंटी के शरीर अंदर सल्फास जैसा कोई पदार्थ मिला। सही जानकारी टेस्ट के बाद मिलेगी। उन्होंने बताया कि बंटी की हालत भी बहुत गंभीर है।
आरपीएफ ने तस्करों से 35 लड़कों और 27 लड़कियों को छुड़ाया
डेढ़ साल की बच्ची से रेप में पुलिस ने किया दादा को अरेस्ट, बेटे ने दुष्कर्म करते हुए पकड़ा
तमिलनाडु में नाबालिग समेत 2 लोग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, 18 कछुए बरामद
Daily Horoscope