पलवल। लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन लोगों पर हो और वही लोग अपराध में
संलिप्त पाए जाएं तो लोगों का व्यवस्था पर भरोसा कैसे रह सकता है। एक ऐसा
ही मामला हरियाणा के पलवल से सामने आया है। नाबालिग लडकी को शादी का झांसा
देकर भगा ले जाना और तीन महीनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी
होडल अपराध जांच शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक अब्बास खान और ईएएसआइ रज्जाक खान
को निलंबित कर कर दिया गया है। वहीं, मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी होडल
निवासी जवाहर को महिला थाना पुलिस ने एक दिन की रिमांड समाप्त होने पर
शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे फिर से दो
दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि
फरीदाबाद के सारन गांव में आरोपी जवाहर की बुआ के घर देशवती ने पीडिता को
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था, जिसके बाद जवाहर की बुआ के लडके
ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम देशवती
को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक
हिरासत में जेल भेज दिया है।
दिल्ली में वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
दो लोगों की हत्या के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका गिरफ्तार
5 नाबालिगों ने लड़के का यौन उत्पीड़न कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
Daily Horoscope