अजमेर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम कार्रवाई कर दो युवकों से चार लाख 15 हजार 950 रुपए की नई करेंसी बरामद की है। बरामद नोटों में दो लाख 65 हजार रुपए के दो हजार रुपए के नए नोट शामिल हैं। अन्य नोट सौ-सौ रुपए के हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे स्कूटी भी बरामद की है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को हवाला कारोबार के लिए बड़ी रकम ले जाने की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी कर्णसिंह ने पुलिस जाब्ता भेज रेवेन्यू बोर्ड के नजदीक एक गली से दो आरोपियों को धरदबोचा। कल्यानीपुरा निवासी पुष्कर और गनेशगढ़ निवासी मुकेश की तलाशी ली तो उनके पास से चार लाख की नकदी मिली। इनमें 1 नोट पचास का भी था। दोनों आरोपी कमीशन बेस पर हवाला का पैसा यहां से वहां करते थे। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope