जयपुर। लालकोठी थाना में सांगानेरी गेट पर रिलायस जियों की केबिल डालते समय ठेकेदार व उसकी टीम ने बीएसएन की केबिल काट कर उसमें से कॅापर वायर निकाल कर ले गए। मामलें की जानकारी मिलने के बाद बीएसएनएल अधिकारी ने रिंलायस जियों की केबिल डालने वाले ठेकेदार व उसकी टीम के खिलाफ कॉपर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीएसएनएल के उप मण्डल अधिकारी रामदयाल पुत्र बाबुलाल ने मामला दर्ज कराया है कि शुक्रवार देर रात सांगानेरी गेट पर स्थित सैमसंग शोरूम के सामने रिंलायस जियों की केबिल डालने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जियों की केबिल डालते समय ठेकेदार जाकिर व उसकी टीम ने बीएसएनएल की केबिल को काट दिया और उसमें से कॉपर वॉयर निकाल कर ले गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकातय पर चोरी का मामला दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।
ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका
ऑटो गैरेज से कार एवं उपकरण चोरी की घटना का खुलासा, दो अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
2 महीने पहले मकान के ताले तोड़ 4.20 लाख रुपए नगद एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना का खुलासा, तीन शातिर चोर की गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, मुठभेड़ में दो घायल
Daily Horoscope