जयपुर। शहर के सदर थाना इलाके में दो युवकों के बीच बाइक छीनने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से एक युवक को उसके परिजनों ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अन्य युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पुलिस ने दोनों युवकों के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जांच अधिकरी घनश्याम ने बताया कि मामला मनीष चौधरी निवासी निवारू रोड और नरेश कुमार निवासी तुगा हाल रेलवे क्वार्टर्स ने दर्ज कराया है। घनश्याम ने बताया कि मनीष चौधरी ने अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाली थी। इस पर नरेश ने फोन कर बाइक खरीदने की बात कही। कई बार फोन पर संपर्क होने के बाद नरेश नें मनीष को बाइक देखने के लिए रेलवे स्टेशन बुलाया, जहां पर नरेश ने बाइक उसके पिता को दिखाने को कहा और उसकी बाइक पर बैठ कर उसे रेलवे क्वार्टर्स की ओर ले गया। वहां मान फैक्ट्री के पास पीछे बैठ नरेश ने बाइक चला रहे मनीष के गले पर चाकू लगा कर बाइक लूटने का प्रयास किया। दोनों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों के शरीर पर चाकू के गहरे घाव हो गए।
हादसे में दोनों के घायल होने पर घटना की सूचना मनीष के परिजनों को लगी, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष ने बाइक लूटने और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं नरेश ने बताया कि हम दोनों पहले से परिचित हैं और सेंट्रल पार्क में किसी बात पर लड़ाई हो गई थी। उसके बाद से बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था। वहीं मनीष ने नरेश को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है। वहीं पुलिस मामले को आपसी विवाद से भी जोड़ कर देख रही है।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope