• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ब्लाइंड मर्डर: घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की हत्या

अंबाला। अंबाला कैंट के अशोक नगर में एक बुजुर्ग दंपती का संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लाइंड मर्डर हो गया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक दंपती के बेटों की मानें तो चोरी के मकसद से घर में घुसे चोरों ने वारदात की है। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब तो नहीं हो सके, परंतु वे बुजुर्ग दंपती की जान ले बैठे। घटना के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इलाके के लोगों ने उनसे यहां सुरक्षा बढ़ाने की अपील की और नाराजगी भी जताई।

मृतक दंपती के बेटे सुमित ने बताया कि सुबह लगभग सवा चार बजे उनके बड़े भाई अमित ने पिता की आवाज सुनी और वह दौड़ कर नीचे पहुंचे। कमरे में जाकर देखा तो माता लता और पिता वीरेंद्र कमरे में लहूलुहान पड़े थे। सुमित ने बताया कि बड़े भाई अमित की आवाज सुनकर वह भी उनके कमरे की और दौड़े। कमरे में माता-पिता निढाल हो चुके थे। इसके बाद घायल माता-पिता को पहले एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से कैंट सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमित ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे फिल्म देखकर घर पर आया था। उसके बाद ऊपर कमरे में सोने चला गया। सुबह करीब 4:15 बजे पिताजी की आवाज सुनाई दी। इस पर नीचे आए तो आदमी को घर से बाहर भागते देखा। बाद में छोटे भाई सुमित को बुलाकर माता-पिता को अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टर गगनदीप सिंह का कहना है कि दंपती के शरीर पर चोट के निशान हैं और ज्यादा रक्त बहने से उनकी मौत हो गई। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा। घटना की सूचना पर महेश नगर थाना इंचार्ज इस्पेक्टर सुभाष, सीआईए स्टाफ व अन्य पुलिस तंत्र मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैंट सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस परिजनों से बात कर रही है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, सीआईए सहित अन्य टीमें जांच में जुटी हैं।

सुरक्षा इंतजाम की मंजूरी मिल जाती तो नहीं होती घटना



[@ कॉलगर्ल संग मना रहा था रंगरेलियां, पड़ोसियों ने धुना]

यह भी पढ़े

Web Title-Blind murder: murder of elderly couple sleeping in the house
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: blind murder, murder, elderly couple, sleeping, house , crime news in hindi, crime news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved