|
भीलवाड़ा। शहर में पुलिस की सख्ती को चुनौती देते हुए बाइकर्स ने शनिवार देर शाम सुभाषनगर थाने के नजदीक ब्यावर की एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर दो तोला सोने की चेन तोड़ ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बेखौफ होकर भाग निकले। सुभाष नगर थाना पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी है।
ब्यावर कस्बे निवासी तरुणा घीया ने बताया कि वह मोदी ग्राउंड के नजदीक रहने वाले अपने मामा महेश खंडेलवाल के यहां आई थी। वहां से शास्त्रीनगर जाने के लिए ऑटो में बैठने नेहरू गार्डन की ओर जा रही थी। इसी दौरान गुप्ता हॉस्पिटल के नजदीक पीछे से बाइक से आए दो बदमाश उसके गले पर झपट्टा मारकर दो तोला वजनी सोने की चेन तोडक़र भाग निकले। वारदात स्थल सुभाषनगर थाने से कुछ ही दूरी पर है। उधर, अचानक इस घटनाक्रम से वह घबरा गई। वह चिल्लाई तो आस-पास के लोग वहां पहुंच गए, लेकिन तब तक लुटेरे गलियों में होते हुए निकल गए। बाद में तरुणा ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेने के बाद तरुणा को साथ लेकर लुटेरों की तलाश में निकली, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope