घटनानुसार गुरूवार शाम
जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एएसपी आशीष प्रभाकर ने कॉल करके पीसीआर को
जगतपुरा इलाके के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग पर भेजने के लिए कहा
लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तो कार में दोनों के शव ही मिले।
घटना जयपुर के जगतपुरा इलाके की है जहां कुछ राहगीरों ने पुलिस को इसकी
सूचना दी। पुलिस को मौका ए वारदात से ऎसा अंदेशा है कि एएसपी ने पहले अपनी
गर्लफ्रैंड को गोली मारी और खुद को खुदकुशी कर ली। गाडी से एक सुसाइड नोट
भी बरामद किया गया है जिसमें प्रभाकर ने लिखा है कि यह महिला उन्हें
ब्लैकमेल कर रही थी।
[@ 13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल]
जानकारी के मुताबिक प्रभाकर का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा
था। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी अपनी पत्नी से माफी मांगी है। कुछ
दिनों से उनकी पत्नी अनिता चौडा रास्ता स्थित पीहर में रह रही थी। प्रभाकर
को अजमेरी गेट के पास पुलिस क्वार्टर मिला हुआ है जिसमें वे रहते थे।
राजस्थान पुलिस अकादमी में दस माह की ट्रेनिंग पूरी कर 20 दिन पहले ही वे
ट्रेनिंग से लौटे थे। वे एटीएस में प्रशासनिक काम देख रहे थे।
बिहार में नाबालिग से पांच लोगों ने किया गैंगरेप
रांची में धर्मांतरण के दबाव से आहत लड़की ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
पिता ने नवजात बेटी को फर्श पर पटक कर ली जान
Daily Horoscope