जयपुर। राजस्थान पुलिस के एंटी टेरर स्क्वाड-एटीएस में एएसपी आशीष प्रभाकर
का शव गुरूवार देर शाम कार में उनकी महिला मित्र के शव के साथ मिला। पुलिस
को कार से एक सर्विस रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि दोनों
की मौत उसी रिवाल्वर से हुई। मृत मिली महिला की शुक्रवार को शिनाख्त हो
गई। इस महिला का नाम पूनम है जिसके आशीष से कई साल सेे संबंध थे। बताया
जाता है कि महिला आशीष समेत कुछ अन्य अफसरों को भी ब्लैकमेल कर रही थी।
महिला का मालवीय नगर में निवास था और वह अलवर राजगढ,अलवर की रहने वाली थी।
पोस्टिंग के दौरान ही महिला आशीष प्रभाकर के संपर्क में आई थी। महिला ने
पिछले दिनों मालवीय नगर में एक आरएएस अधिकारी के खिलाफ भी शोषण का मामला
दर्ज कराया था। बाद में राजीनामा हो गया था।
फिलहाल जयपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाईल महिलाओ से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्राड करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
Daily Horoscope