अजमेर। नशे व सट्टे के कारोबार की शिकायत करना एक व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हुआ। नशे के कारोबारियों ने मंगलवार को शिकायत करने वाले को सरियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। उसका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है।
दरगाह के अंदर कोट निवासी वाहिद पर वहीं के निवासी पार्षद पति मुख्तार नवाब अहमद व उसके परिवार पर मारपीट का आरोप लगा है। घायल वाहिद मोहम्मद का कहना है कि नवाब व उसका परिवार दरगाह क्षेत्र में नशे व सट्टे का धंधा करता है। इसकी शिकायत हमने दरगाह थाने में की थी। इससे नाराज नवाब अहमद और उसके साथ आए करीब छह लोगो ने वाहिद पर हमला बोल दिया और सरियों से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। इस दौरान उसकी चेन और पर्स भी पार कर फरार हो गए। घायल वाहिद को लोगों की मदद से अजमेर के जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया, वहां उसका इलाज किया जा रहा है। दरगाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का करीबी बताकर पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
Daily Horoscope