• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चेकिंग के दौरान एयरफोर्स कर्मी से बरामद हुए 11 लाख रूपए

Air Force personnel during checking recovered Rs 11 lakh - Rohtak News in Hindi

रोहतक। पुलिस चेकिंग के दौरान एक एयरफोर्स कर्मी से कार में 11 लाख 8 हजार 600 रूपए बरामद हुए हैं। बरामद करेंसी में 500 व 2 हजार रूपए के नए नोट और 100 व 50 रूपए के पुराने नोट शामिल हैं। यह राशि दिल्ली से लाई गई थी और रोहतक के बहुअकबरपुर गांव ले जा रही थी। पुलिस ने आरोपी एयरफोर्स कर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे को गिरफ्तार कर लिया है।

नोटबंदी के बाद पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रोहतक पुलिस की ओर से शनिवार देर रात को जिला में नाकेबंदी की जा रही थी। इसी दौरान रोहतक के आर्य नगर चौकी के नाके पर दिल्ली की ओर से आ रही चंडीगढ़ नंबर की एक कार को पुलिस कर्मियों ने रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और वह कार को भगा ले गया। इसके बाद वीटी कर पुलिस को चारों ओर अलर्ट कर दिया गया। कुछ ही देर बाद हिसार रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक पुलिस को चंडीगढ़ नंबर की वही कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकवा कर तलाशी ली तो एक बैग के अंदर 11 लाख रूपए बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम परमजीत बताया और वह रोहतक के बहुअकबरपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस को आरोपी के पास से 8 हजार 600 रूपए और बरामद हुए। इसके बाद आरोपी को पकड़ कर सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि यह राशि दिल्ली से लाई गई थी। रोहतक पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचित कर दिया। बरामद राशि की पुलिस स्टेशन में गिनती की गई। जिसमें 500 रूपए व 2 हजार रूपए की नई करेंसी और 50 व 100 रूपए की पुरानी करेंसी मिली। वहीं, पुलिस को यह भी जानकारी हासिल हुई कि आरोपी परमजीत एयरफोर्स में पूना में कार्यरत है और फिलहाल छुट्टी लेकर यहां आया हुआ है। रोहतक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 379, 336, 420 व 411 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रोहतक पुलिस का कहना है कि नोटबंदी के बाद इस समय पैसे की तंगी चल रही है। ऐसे में इतनी बड़ी राशि एक साथ मिलना शक पैदा करता है। इसलिए गहनता से जांच की जा रही है। उधर, आरोपी एयरफोर्स कर्मी के भाई का कहना है कि सारी राशि की डिटेल उनके पास है और यह राशि दोस्तों से उधार ली थी। दरअसल उसकी भाभी का 31 दिसंबर को जन्मदिन है और उसे गिफ्ट में कार देने के लिए यह राशि लाई गई थी।
13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल

यह भी पढ़े

Web Title-Air Force personnel during checking recovered Rs 11 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: air force personnel during checking recovered rs 11 lakh, crime news in hindi, crime news, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved