जयपुर। पैनल्टी लगाने की धमकी देकर 7 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाला आयकर विभाग का अपर आयुक्त रिश्वत की राशि लेकर अपनी सोसायटी के नाम ही दान कर देता था और अपनी दोनों बेटे की फर्म के खातों में जमा करवा देता था। नोटबंदी के बाद आरोपी बीएल यादव लोगों से केवल चेक ही लेता था। एसीबी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी बीएल यादव ने एसीबी की कार्रवाई के एक दिन पहले हरियाणा के मानेसर सेक्टर-8 में 85 लाख रुपए का भूखंड खरीदकर रजिस्ट्री कराई थी। आरोपी यादव के घर पर भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी को यादव के ऑफिस से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इनमें यादव व उसके बेटे द्वारा संचालित कई कंपनियों व सोसायटी की पत्रावली शामिल हैं। कंपनियों व सोसायटी के बैंक खातों के मिले दस्तावेजों से 2 करोड़ 12 लाख 29 हजार रुपए के लेन-देन के हिसाब का पता चला है। [# ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
एसीबी का दावा है कि गिरफ्तार अपर आयकर आयुक्त बीएल यादव व्यापारी, उद्योगपतियों व अन्य लोगों से रिश्वत के रूप में ली गई राशि को इसेंसियल मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व रेशनलाइस्ट चेरिटेबल सोसायटी में जमा करवाता था। यह सोसायटी खुद की है और परिवार के सभी सदस्य मैंबर है। एसीबी ने इसेंसियल मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी व रेशनलाइस्ट चेरिटेबल सोसायटी के दस्तावेज व बैंक खातों में जमा कराई गई राशि की रसीदें और संस्था में चंदा देने वाले लोगों के चेक की फोटो प्रतिलिपियां एसीबी ने जब्त की है।
चैंबर में रिश्वत में लिए 19 चेक, 32 लाख रुपए का हिसाब मिला
एसीबी की जांच में सामने आया कि अलग-अलग कार्यों की एवज में आरोपी यादव ने लोगों से 19 चेक रिश्वत के रूप में लिए थे। एसीबी ने यादव के चैंबर से 19 लोगों के चेकों की फोटो प्रतिलिपि बरामद की है। इसमें 12.47 लाख रुपए का हिसाब था। वहीं रेशनलाइस्ट चेरिटेबल सोसायटी के खाते में जमा कराई गई रकम की 13 रसीदें मिलीं। इसमें 6.11 लाख रुपए का हिसाब था। इसी प्रकार बैंक, सोसायटी व कंपनी के खाते में जमा कराई गई रकम की 28 पर्चियां मिलीं, जिनमें 15.85 लाख रुपए का हिसाब है। एसीबी ने सभी बैंक खातों को सीज करने की तैयारी कर ली है
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope