• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

400 करोड़ की ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

श्रीगंगानगर। लंबे समय से श्रीगंगानगर पुलिस के लिए सरदर्द बना लगभग 400 करोड़ का शातिर ठग एवं बिल्डर चिंटू वधवा आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी के निर्देश पर गठित टीम ने लगातार पीछा कर शुक्रवार देर रात उसे हनुमानगढ़ जिले की पल्लू थाना पुलिस की मदद से पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक कोटकी ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर में मॉल बनाकर लोगों को बेचने के नाम पर उन्हें करोड़ों का चूना लगाने वाला शातिर ठग एवं बिल्डर चिंटू वधवा अपने भतीजे के साथ जयपुर से पंजाब जा रहा था। चिंटू वधवा पर शहर के अलग-अलग थानों में भूखंड बेचान के नाम पर धोखाधड़ी के 9 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से सात में उसकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।

इनोवा से जाते समय पकड़ा

एसपी ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना थी कि आरोपी जयपुर से इनोवा में हनुमानगढ़ के रास्ते पंजाब जाने की फिराक में है। इस पर आरोपी की फोटो व्हाट्सएप पर रास्ते के थानाधिकारियों को पहुंचाकर नाकाबंदी के लिए कहा गया। पल्लू टोल प्लाजा पर आरोपी चिंटू वधवा को फोटो और इनोवा की सूचना के आधार पर राउंडअप कर लिया गया। आरोपी को पल्लू थाने ले जाया गया। वहां से सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से दो थानाधिकारियों को मौके पर भेजा गया। जिला मुख्यालय से गई टीम आरोपी को लेकर श्रीगंगानगर आई। एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य सरगना चिंटू वधवा है और इसके साथी के रूप में कांग्रेसी नेता के पुत्र हरीश जसूजा का नाम भी सामने आ रहा है।

एसपी कोटकी ने बताया कि ऑन रिकॉर्डेड दो सौ करोड़ की ठगी सामने आ रही है। मामले में जांच करने पर 400 करोड़ से अधिक की ठगी का पता चला है। मामला कालेधन से जुड़ा हुआ है, इसलिए आयकर विभाग व एनफोर्समेंट विभाग से भी मदद ली जाएगी। शातिर ठग चिंटू वधवा के खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी के शहर के थानों में 9 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 7 मामलों में हाईकोर्ट से स्टे हैं।

पांच हजार का
था इनाम

50 से ज्यादा लडकियों को किया ब्लैकमेल...

यह भी पढ़े

Web Title-accuse of swindle of 400 crore, Vicious in police custody
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: accuse, swindle, crore, vicious, police, custody, builder, chintu vadhwa, crime news in hindi, crime news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved