नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी इलाके मेंं एक बेकाबू कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत एक्सीडेंट के चलते नहीं बल्कि रोडरेज के दौरान हुई है। [@ मॉडल ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, फिल्मों में रोल देने के नाम हुआ रेप ]
पुलिस ने बताया कि दरअसल तरुण नाम का युवक शाहदरा जा रहा था। उसी वक्त ये हादसा पेश आया है। परिजनों के मुताबिक युवक अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था और देर शाम अपने घर वापस जा रहा था। काफी रात हो जाने के बाद भी तरुण अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद तरुण के परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की।
अगले दिन तरुण के परिजन उसकी तलाश में बेगमपुर थाने में पहुंचे तो वहां उन्हें एक युवक का एक्सीडेंट होने की बात पता चली। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि ऑडी कार की चपेट में आने से तरुण की मौत हो गई है।
वहीं हादसे के बाद से कार चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। और कार मालिक का पता लगा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि ये एक रोडरेज की घटना है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope