बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दीवाली की रात यानी रविवार रात एक घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मचहा गांव निवासी कुणाल सिंह के घर में रात अपराधियों ने घुसकर कुणाल सिंह, उनकी पत्नी कंचन देवी एवं उनकी पुत्री सोनम कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गनीमत रही कि उस दौरान कुणाल सिंह के दो पुत्र घर के बाहर पटाखा चला रहे थे और उनकी जान बच गई।
पुलिस उपाधीक्षक कुंदन सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस घटना में आपसी विवाद है। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र शिवम और सत्यम को भी अपराधियों ने निशना बनाया परंतु 'मिसफायर' के कारण उनकी जान बच गई।
मालवेयर के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 चीनी समेत 12 गिरफ्तार
जयपुर में फंदा लगाकर छात्रा ने की आत्महत्या
सोशल मीडिया पर मरने की घोषणा कर खाया जहर, हुई युवक की मौत
Daily Horoscope