लखीमपुर खीरी (उप्र)। लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर गोवंशीय पशुओं की हत्या और व्यापार में शामिल अंतरजिला गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार रात मुठभेड़ के बाद गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। सरसावां-सहजनी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। बाद में पुलिस इकाई ने एक गौशाला के चौकीदार सहित सात और को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अवैध देसी पिस्तौल, कारतूस, धारदार चाकू और चार गाय बरामद की।
लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हाल ही में 15 गायों के वध के लिए जिम्मेदार हैं। जिले के सुनसी गांव में एक गौशाला से ले जाई गई गायों के शव 18 दिसंबर को गन्न के खेत से बरामद किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरोह ने कथित तौर पर गौशाला के चौकीदार को 15 गायों को बेचने का लालच दिया और फिर रात में गायों को काट दिया।
एसपी ने कहा, कुछ आरोपी 2017 में हुई ऐसी ही घटनाओं में शामिल थे।
--आईएएनएस
चित्तौड़गढ़ में शम्भूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
काका राणा के शूटरों की अल सुबह तीन बजे घरौंडा में हुई मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर लगी गोली
महिला को रास्ते में घेरकर स्कूटी छीनने वाले दो लोग गिरफ्तार
Daily Horoscope