बुलंदशहर। यूपी में बढ रही अपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां अपराधियों के मन में जरा-सा भी भय नहीं है।
बुलंदशहर के एक मजदूर दंपति और उसके परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के दबंगों ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। जहां पिटाई से एक व्यक्ति की मौत के बाद दरिंदों ने उसकी बेबस पत्नी के साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद दबंगों ने परिवार को लाश समेत जबरन बुलंदशहर भेज दिया।
पेशे से मजदूर कंछित ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक इलाके के गांव हबीबपुर में एक डेरी फार्म पर मजदूर था। 8 हजार रूपये मजदूरी तय करके जब कंछित को केवल 3.5 हजार रूपये महीने पगार मिली तो उसने एक जून को परिवार समेत नौकरी छोड़ दी।
डेयरी फार्म के मालिक श्रीपाल गुर्जर और उसके बेटों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर 2 जून को उसे वापस बुला लिया और ग्रेटर नोएडा के परी चौक से उसके परिवार का अपहरण करके उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। बंधक रखने के दौरान कंछित, उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई की गयी। उन्हें अमानवीय यातनाऐं दी गयी जिससे कंछित की मौत हो गयी।
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात नंदू गैंग के शार्पशूटर को पकड़ा
दिल्ली में ज्वैलर के घर के बाहर चली गोलियां, दो गिरफ्तार
दिल्ली में पकड़ा गया मकोका मामले में वांछित गैंगस्टर
Daily Horoscope