भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक कॉलेज छात्रा ने अपने प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्रेमी की हत्या करने के बाद छात्रा ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने उसे समय रहते हुए सुरक्षित बचा लिया।
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की छात्रा रविवार सुबह सागर पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले अपने प्रेमी विभाष वर्धन के घर पर पहुंची। छात्रा ने प्रभाष को नींद से जगाते हुए हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से विभाष को संभलने का मौका नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था।
विभाष की हत्या करने के बाद योगेश्वरी ने भी अपनी जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने पिपलानी इलाके में पहुंची. यहां पर उसने खुद पर पेट्रोल डालने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope