पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पडे 160 पदों के लिए नोटिफिकेशन
जारी किया है। अप्रेंटिस की भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते
हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते
हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए एप्लीकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ और
http://www.mponline.gov.in/portal/
के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2019 के
लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
पद का नाम व पदों की संख्या...
1. फिटर : 70 कुल पद।
2. वेल्डर : 66 कुल पद।
3. सीओपीए : 03 कुल पद।
4. पिंटर : 11 कुल पद।
5. मशीनिस्ट : 10 कुल पद।
पदों की संख्या : 160 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता :
फिटर के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या इसके
समकक्ष (10+2 सिस्टम में) और फिटर ट्रेड में आईटीआई होना आवश्यक है। पदों
की शैक्षणिक योग्यता के विवरण की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक पर
क्लिक करें।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 से और अधिकतम 24 वर्ष होना आवश्यक है।
आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के
लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
http://www.mponline.gov.in/Quick%20Links/Documents/RailDoc/KOTA/KT06_RuleBook.pdf
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर हुईं 1,18,137 : केंद्र
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
Daily Horoscope