वाशिंगटन। पेरोल डेटा कंपनी ऑटोमेटिक डेटा प्रोसेसिंग (एडीपी) ने बताया कि अमेरिका में प्राइवेट कंपनियों ने अप्रैल में 247,000 नौकरियां जोड़ी, जो लेबर मार्किट के धीमी गति का संकेत है। मूडीज एनालिटिक्स के सहयोग से एडीपी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी फर्मों ने 321,000 कर्मचारियों को काम पर रखा। मिडिल साइड्ज कंपनियों ने 46,000 जबकि छोटी कंपनियों ने 120,000 कर्मचारियों की छंटनी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीपी के मुख्य अर्थशास्त्री नेला रिचर्डसन ने कहा, अप्रैल में, लेबर मार्किट में मंदी के संकेत दिख रहे है, क्योंकि अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार के करीब पहुंच रही है।
श्रम विभाग के 'श्रम सांख्यिकी ब्यूरो' ने मासिक रोजगार रिपोर्ट जारी की। इसके दो दिन पहले एडीपी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें प्राइवेट सेक्टर और सरकार दोनों के रोजगार डेटा शामिल थे।
--आईएएनएस
ओला लागत घटाने की कवायद में 500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे 4 जुलाई को आने के आसार
क्या आपकी नौकरी आपको एक हाइब्रिड कार्यस्थल प्रदान करती है
Daily Horoscope