मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) रेगुलर/कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त पडे 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. एचआर स्पेशलिस्ट रिक्रूटमेंट : 01 कुल पद।
2. एचआर स्पेशलिस्ट मैनपावर प्लानिंग : 01 कुल पद।
3. इंटरनल कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट : 01 कुल पद।
4. बैंकिंग सुपरवाइजर स्पेशलिस्ट बीएसएस : 03 कुल पद।
5. डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर आर्मी : 01 कुल पद।
6. डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर पारा मिलिट्री फोर्स : 01 कुल पद।
7. सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर : 05 कुल पद।
पदों की संख्या : 13 कुल पद।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://drive.google.com/file/d/1kGNoOHN0Dx1GcoeEuJ_3neFJxKJyjVxq/view
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना - विद्यार्थी आवेदन से पूर्व जनाधार, डीजी-लॉकर पर दस्तावेजों को अपडेट करावे
पीएम ई-विद्या के अंतर्गत सांकेतिक भाषा का डीटीएच चैनल
आरएएस-2024 : आवेदन विड्रा और संशोधन का मौका, 11 दिसंबर तक करें आवेदन वापस
Daily Horoscope