जयपुर। ब्रिटानिया ट्रीट ने मोशन कोटा के जाने-माने शिक्षक एनवी सर यानि नितिन विजय के साथ हाथ मिलाया है और ब्रिटानिया ट्रीट सर्कल चैलेंज का लॉन्च किया है। द वॉम्ब द्वारा पेश किया गया अपनी तरह का अनूठा यह कान्टेस्ट आपको अपने भीतर छिपे गणितज्ञ को पहचानने के लिए प्रेरित करेगा। मिशन? आपको ब्रिटानिया ट्रीट बिस्किट के भीतरी सर्कल की परिधि को नापना है, जहां तक हो सके, इसे बिल्कुल सही तरह से नापना होगा। क्या यह आपको आसान लग रहा है? तो आइए देखें आप इसे कितनी अच्छी तरह से कर पाते हैं!
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कान्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप रु 10 लाख तक का नकद पुरस्कार और अन्य आकर्षक उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं। गणित और सवालों को हल करने में रूचि रखने वाले तथा स्नैक्स पसंद करने वाले लोग इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर अपने स्किल्स को आज़मा सकते हैं।
कान्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटानिया ट्रीट पैक- चोको क्रीम, ओरेंज, वनीला या चिली ग्वावा खरीदें और उसके भीतरी सर्कल की परिधी मो मीटर में नापें, 7 डेसिमल प्लेसेज़ तक नाप लें।
अपने जवाब को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रीट चैलेंज़ डॉट कॉम पर सबमिट करें और रु 10 लाख जीतने का मौका पाएं।
इतना ही नहीं, आपने परिधि को किस तरह से नापा, इसके लिए आप क्रिएटिव वीडियो भी सबमिट कर सकते हैं। सबसे रचनात्मक प्रविष्टि को बुक माय शो की ओर से रु 1 लाख तक का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा!
तो इस मौके से चूक मत जाइएगा, आज ही अपने स्किल्स के साथ अपनी किस्मत़ आज़माएं! जल्दी कीजिए, यह कान्टेस्ट 15 अप्रैल तक ही जारी रहेगा।
उप समादेष्टा भर्ती 2025 में वांछित योग्यताविहीन अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का अवसर
5 मई से प्रारंभ होगा आरएएस भर्ती-2023 के साक्षात्कार का द्वितीय चरण
3 से 7 मई तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन, यहां देखें
Daily Horoscope