जयपुर, । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गत 18 मई को आयोजित संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सीधी
भर्ती-2024 परीक्षा का
मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in
पर जारी कर दी गयी है।
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा उत्तर के सबंध
में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 25 जून मध्य रात्रि से 27 जून रात्रि 23:59 बजे तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट
पर दर्ज करवा सकता है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र
उपलब्ध कराये गये थे। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए
प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में
किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर
प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्यों में भिन्न क्रम में हो सकता है। इसलिए
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न
संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियों को दर्ज करें।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इस हेतु
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ
आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई—मित्र कियोस्क के माध्यम से आपत्ति शुल्क जमा
करवायें। जितने प्रश्नों पर आपत्तियों करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न देय शुल्क का भुगतान
करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से लिया जावेगा। आपत्तियों
के लिये पोर्टल पर मानक, प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही
ऑनलाईन संलग्न करे। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित
प्रश्न की क्रम संख्या लिखें। संदर्भ में पुस्तक, लेखक व प्रकाशक के नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना
आवश्यक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इग्नू से बिना एंट्रेंस एग्जाम एवं अनुभव के एमबीए करने का सुनहरा अवसर
लेक्चरर-कोच ग्रुप-B परीक्षा की मॉडल आंसर-की जारी, 7 जुलाई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
NTA ने जारी किया 10 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट
Daily Horoscope