• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेन और पेपर मोड में होगी नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा : एनटीए

NEET-UG 2025 entrance exam will be in pen and paper mode: NTA - Career News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी 2025 परीक्षा मोड को लेकर गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया। एनटीए की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया है कि नीट-यूजी 2025 की प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के आदेशानुसार, नीट (यूजी) परीक्षा का उद्देश्य सभी मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित करना है। साल 2019 से एनटीए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 और भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग अधिनियम, 2020 के तहत एक समान और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, ताकि भारत के सभी चिकित्सा संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश प्राप्त किया जा सके।

इसके अलावा, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के उम्मीदवारों को भी बीएससी नर्सिंग के लिए नीट (यूजी) परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में चार साल के बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए चयनित किया जाएगा। एनटीए के नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नीट (यूजी) 2025 की प्रवेश परीक्षा ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जैसा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा तय किया गया है।

उम्मीदवारों को नीट (यूजी) 2025 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NEET-UG 2025 entrance exam will be in pen and paper mode: NTA
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, nta, neet-ug 2025 exam, career news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved