नई दिल्ली। सेना की नौकरी आज के युवाओं की प्रमुख पंसद बन चुकी है। यह ना आपको केवल देश की सेवा करने का मौका देता है बल्कि यह एक अच्छा करियर विकल्प भी हैं। सेना में नौकरी करने के इछुक के लिये एनडीए एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं। इस बार एनण्डीए की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होनी हैं। परीक्षा से कुछ दिनों पहले मॉक टेस्ट पेपर से तैयारी करना आप के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘प्रेम डॉट यूथ4वर्क डॉट कॉम’ यहां एनडीए एग्जाम के लिए मॉडल टेस्ट पेपर दिए गए हैं जो एग्जाम की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे। मॉडल टेस्ट करने से आप के कांसेप्ट क्लियर करने मे मदद मिलेगी। ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
टेस्टबैग- इस एप्प पर दिए गए टेस्ट पेपर्स से आप अपनी गति और समय प्रबंधन में सहायता मिलेगी। यहां जर्नल अवेयरनेस एअर्थमेटिक एटेक्निकल अलिगबलिटी जैसे विषयो को कवर किया गया है। यहां आपको प्रैक्टिस मोड और टाइम मोड क्विज मिलेंगे जहां आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है।
ऑनलाइन तैयारी डॉट कॉम : सामान्य ज्ञान एवम करंट अफेयर की तयारी के लिये ये एप्प उपयुक्त हैं क्विज फॉरमेट मे दिए प्रश्न अत्यंत उपयोगी है। इसके साथ पिछले साल के पेपर्स से भी आप को एनण्डीण्ए को फॉरमेट जानने में मदद मिलेगी।
VMOU B.Ed (ODL) Registration Extended till June 9, 2022, Apply Now
उबर दिसंबर तक भारत में 500 तकनीकी विशेषज्ञों को करेगी नियुक्त
राजस्थान में सभी सरकारी नौकरियों के लिए अब होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
Daily Horoscope