भारत दुनिया की 4th सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जिसका श्रेय भारत के बैंको को दिया जाता है। बैंकिंग करियर की डिमांड पिछले कुछ सालों बहुत बढ़ चुकी है। अगर आपको नंबरों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है, तो आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। बैंकिंग बहुत ही सुरक्षित करियर विकल्प है, बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर कर के ज्वाइन कर सकते है, या आपके पास इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में डिग्री जैसे सीपीए, FRM होनी चाहिए। बैंकिंग करियर में आप अकउंटेंड, बैंक प्रशासक, बैंक मार्केटिंग मैनेजर आदि जैसी कई टॉप बैंक जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंकिंग क्या है?
बैंक एक वित्तीय संस्था है, जिसे चेक और बचत जमा स्वीकार करने और ऋण देने के लिए लाइसेंस प्राप्त है। बैंक जमा धन ऋण देने और लाभ के लिए उपयोग करते है मुख्यतः बैंक दो प्रकार के होते है, व्यावसायिक बैंक और रिटेल बैंक। आजकल बैंकिंग और भी कई तरीके की सर्विस उपलब्ध कराती है,जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम और अब आप ऑनलाइन भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
बैंकिंग में करियर
बढ़ती अर्थव्यवस्था बहुत सारे अवसरों को अपने साथ लाती है। जिस तरह से अब देश-विदेश में भारत का बिज़नेस बढ़ रहा है, बैंकिंग सेक्टर भी ग्रो कर रहा है, इसलिए बैंक सेक्टर में एम्प्लाइज की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ये कह सकते है की भविष्य में भी बैंकिंग सेक्टर में बहुत सारे करियर अवसर होंगे। आप भारत में और भारत के बाहर कहीं भी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकते है। अगर आप 12th के बाद ही बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते है तो आप क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव जैसी जॉब्स में अप्लाई कर सकते है।
12th के बाद बैंकिंग के लिए कोर्स
12th के बाद ज्यादातर कॉमर्स छात्र ही बैंकिंग में जाते है। लेकिन अगर आपने किसी और स्ट्रीम से भी 12th किया है, तो भी आप बैंकिंग में जा सकते है। बैंकिंग के लिए शार्ट टर्म से लेकर मास्टर डिग्री तक के लिए कोर्स है। प्रोफेशनल कोर्स के साथ-साथ आपको और स्किल्स पर भी ध्यान देना होगा, जैसे एनालिटिकल, प्रॉब्लम सॉल्विंग,आपको नयी टेक्नोलॉजी में काम करना भी आना चाहिए, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए। बैंकिंग के लिए आप बी.कॉम इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बैचलर ऑफ़ बिज़नेस इन बैंकिंग, बी बी ए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बी बी ए होनर्स इन फाइनेंस एंड बैंकिंग, बी कॉम इन बैंकिंग मैनेजमेंट आदि जैसे कोर्सेस भी कर सकते है।
क्यों बनाए बैंकिंग सेक्टर में करियर ?
जॉब सिक्योरिटी
कोविड के समय से अभी तक भी बहुत लोगों को जॉब नहीं मिल पा रही है, कई लोग जो स्टेबल जॉब में नहीं थे, वो आज भी बेरोजगार है। बैंक की जॉब आपको जॉब सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है, जिस से आप भविष्य में आने वाली आर्थिक समस्याओं को बिना चिंता के सुलझा सकते है। बैंक के कर्मचारियों को और भी कई प्रकार के भत्ते दिए जाते है, जैसे महंगाई भत्ता,मकान किराया भत्ता और यात्रा भत्ता आदि मिलते है।
बेटर वर्क लाइफ बैलेंस
एक अच्छी सैलरी हो और आपके काम का कोई टाइम ही न हो, कभी भी आपको ऑफिस जाना पड़े, तो ऐसे में आप अपनी फॅमिली और अपने प्लान्स को अच्छे से मैनेज नहीं कर पाते है। बैंक में कर्मचारियों के काम करने का समय व अवकाश निश्चित होते हैं, जिससे आप अपनी लाइफ को अच्छे से प्लान कर सकते है। फैमिली के साथ वक्त बिता सकते है। बैंक में नेशनल और स्टेट की छुटियाँ भी मिलती है, जिससे वह अपने राज्य के फेस्टिवल को भी अच्छे से सेलिब्रेट कर पाते है।
रिस्पेक्ट
समाज में हर कोई चाहता है की उसकी इज्जत हो लोग आपको रिस्पेक्ट से देखें। हर जगह आपका स्वागत हो । बैंकिंग की जॉब पा कर समाज में आपको रिस्पेक्ट मिलने लग जाती है क्यूंकि ये एक सेफ एंड सिक्योर जॉब है। अपने सुना होगा की पीएचडी वाले लोग भी बैंक की PO के लिए अप्लाई करते है।सिर्फ 1500 वेकेंसी के लिए दो लाख लोरेगिस्ट्रशन होते है।
होम लोन में ब्याज दर कम
बैंक के कर्मचारियों को कई प्रकार के फायदे मिलते है, जैसे बैंक के कर्मचारियों के लिए होम लोन पर ब्याज दर आम जनता से कम होता है। कर्मचारियों को आसान डॉक्यूमेंटेशन में ज्यादा राशि और ज्यादा समय के लिए दी जाती है, इस से बैंक कर्मचारी होम लोन पर ज्यादा समय में पैसे बचा सकते है, जिससे कर्मचारियों के लिए होम लोन लेना आसान होता है।
वेतन
किसी भी फील्ड में वेतन बहुत मायने रखता है, लेकिन जब आप किसी भी फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे होते है, तो आपका बेसिक पे बहुत ही कम होता है अन्य सरकारी जॉब्स से ज्यादा वेतन बैंक की जॉब में मिलता है। एक PO की शुरुआती सैलरी 23700/- से होती है, जो की बहुत ही अच्छा अमाउंट है।
निष्कर्ष
बैंकिंग में बहुत अवसर है। एक एम्प्लोयी को जो भी एक्सपेक्टेशन अपनी जॉब से होती है, बैंक की जॉब वो सारी पूरी करती है, आपकी प्रमोशन ग्रोथ भी बहुत अच्छी होती है, प्रमोशन के बाद जहाँ भी आपका ट्रांसफर होता है, आप उस जगह को एक्सप्लोर कर सकते है।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर हुईं 1,18,137 : केंद्र
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
Daily Horoscope