• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईएसबी भारत में रैंकिंग में नंबर एक बिजनेस स्कूल

ISB ranked number one business school in India - Career News in Hindi

हैदराबाद। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) सोमवार को जारी फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) द्वारा इंडिया ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2023 में नंबर एक पर बना हुआ है। इन रैंकिंग में वर्षों से अपने लगातार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, आईएसबी दुनिया भर में शीर्ष 50 में एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है। आईएसबी ने एक बयान में कहा कि इसे वैश्विक स्तर पर 39वां और एशिया में छठा स्थान दिया गया है। आईएसबी को अनुसंधान के लिए भारत में नंबर एक और वैश्विक स्तर पर 61वां स्थान मिला है, जोकि अनुसंधान-आधारित प्रबंधन संस्थान होने के अपने ²ष्टिकोण को मजबूत करता है। यह शोध रैंकिंग साल दर साल इसके फैकल्टी द्वारा उत्पन्न शोध उत्पादन की गुणवत्ता को भी प्रदर्शित करती है। 2019 की पीजीपी कक्षा के पूर्व छात्रों का इस वर्ष की रैंकिंग के लिए कई मानदंडों पर सर्वेक्षण किया गया था। रैंकिंग में आईएसबी ने वेतन प्रतिशत वृद्धि (2), पूर्व छात्रों के नेटवर्क (12), करियर की प्रगति (28), और करियर सेवाओं हैशटैग29 जैसे पहलुओं पर अच्छा प्रदर्शन किया। रैंकिंग अपने पीजीपी छात्रों को सीखने के एक परिवर्तनकारी वर्ष की पेशकश करने की आईएसबी की प्रतिबद्धता को दोहराती है।
प्रोफेसर रामभद्रन थिरुमलाई ने कहा कि एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में भारत में शीर्ष बी-स्कूल के रूप में आईएसबी की लगातार रैंकिंग अपने छात्रों को एक शोध-समर्थित पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक शिक्षण प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयास की गवाही है, जो अपने क्षेत्रों में अग्रणी है। यह इस बात की ओर भी इशारा करता है कि स्कूल से स्नातक होने के बाद हमारे पूर्व छात्र अपने करियर में कितना अच्छा कर रहे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISB ranked number one business school in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, post graduate program pgp, indian school of business isb, financial times ft, career news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved