जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पद : 01 ये भी पढ़ें - चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV
योग्यता
: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ तीन साल अनुभव हो। या
बीएससी के साथ दो साल का अनुभव हो। या बीई/बीटेक/एमएससी किया हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपए के साथ 4,200 रुपए का ग्रेड पे।
जूनियर मेकेनिक- मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ एक साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 52,00- 20,200 के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये।
जूनियर टेक्निशियन, पद : 01
योग्यता
: कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्यूनिकेशन
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ एक साल का कार्यनुभव हो। या
तीन साल का आईटीआई कोर्स किया हो। या बीएससी किया हो। या मान्यता प्राप्त
राज्य व केंद्रीय यूनिवर्सिटी से तीन साल का बीसीए या ग्रेजुएट (आनर्स)
किया हो।
वेतनमान : 52,00 - 20,200 के साथ ग्रेड पे 2000 रुपए।
चयन प्रक्रिया : रिटन टेस्ट, स्किल या नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया :-
वेबसाइट
www.iitp.ac.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए नोटिस बोर्ड सेक्शन
में जाएं। यहां मौजूद Advertisement for Non-Teaching posts लिंक पर
क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज सामने आएगा। इसमें एक तरफ पद से जुड़े
विज्ञापन का पीडीएफ होगा। वहीं दूसरी तरफ आवेदन प्रोफार्मा की पीडीएफ फाइल
भी होगी। पद से जुड़े विज्ञापन का पीडीएफ खोलने पर दी गई जानकारियों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। आवेदन फॉर्म के साथ योग्यता
से जुड़े सभी दस्तावेज भी संग्लित करने होंगे। इसे सेल्फ अटेस्ट करके भेजना
होगा।
पता : डिप्टी रजिस्ट्रार,आईटीआई पटना,
बिहार - 8011046
100 आयुष चिकित्सालयों और औषधालयों में मिलेगी यूनानी चिकित्सा
मस्ती की पाठशाला ने भाषा को बनाया आसान - कहानी, डांस और गानों के जरिए संस्कृत का ज्ञान
वर्किंग प्रोफेशनल के लिए आईआईटी का एआर- वीआर में एमटेक प्रोग्राम, 10 जून आखरी तारीख
Daily Horoscope