नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), पटना ने विभिन्न
पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आईआईटी पटना ने विभिन 16 पदों के लिए आवेदन
आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते
है। यह भर्तियां सीधी की जानी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 02
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ कार्यक्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 9300 - 34,800 के साथ ग्रेड पे 4,200 रुपए।
मेडिकल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीबीएस डिग्री हो।
वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये के साथ ग्रेड पे 5,400 रुपए।
जूनियर सुप्रीटेंडट, पद : 01
योग्यता
: 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो। सरकारी या गैर सरकारी
संस्थाओं में काम करने का अनुभव हो। या स्नातक के साथ सरकारी/ केंद्र सरकार
के आधीन संस्थाओं में चार साल काम का अनुभव हो।
वेतनमान : 9300-34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4,200 रुपए।
जूनियर असिस्टेंट, पद : 04
योग्यता : बैचलर डिग्री के साथ पर्चेज/ अकाउंट/ ऑडिट/ हॉस्पिटेल्टी में एक साल का अनुभव हो।
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर , पद : 02
योग्यता
: फिजिकल एजुकेशन/ स्पोर्ट्स साइंस में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर
डिग्री हो। इसके साथ कार्यक्षेत्र में एक साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 2400 रुपऐ का ग्रेड पे।
सीनियर लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन असिस्टेंट , पद : 01
योग्यता
: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ तीन साल कार्यनुभव हो।
या 55 प्रतिशत अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री हो। इसके
साथ एक साल का कार्यनुभव हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 4200 रुपए का ग्रेड पे।
जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट (केमेस्ट्री), पद : 01
योग्यता
: केमेस्ट्री में बैचलर डिग्री की हो। इसके साथ लैबोरेट्री में दो साल काम
करने का अनुभव हो। या केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये के साथ 4,200 रुपए का ग्रेड पे।
आईआईटी मद्रास के शिक्षक काशी के बच्चों को करेंगे शिक्षित
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 5 नए स्कूल की शुरूआत, 26 हजार अतिरिक्त छात्र पढ़ सकेंगे
बिहार : 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 81 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
Daily Horoscope