जयपुर,। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 2
फरवरी, 2025 (रविवार) को जयपुर जिले में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 240
परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी
(प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। जयपुर के परीक्षा केन्द्रों
पर 91 हजार 513 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।
परीक्षा
के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक
नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 31 जनवरी, 2025 से 02
फरवरी 2025 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2025 तक
प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 02 फरवरी को प्रातः
10 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य
पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 85 उप समन्वयक एवं
40 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर स्थित
परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699
रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों
से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों
से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए
पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक
सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित
विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल
आरओ-ईओ परीक्षा : 20 मार्च से एडमिट कार्ड अपलोड, 23 को होगी परीक्षा
क्यूएस रैंकिंग 2025: आईआईटी, आईआईएम समेत कुल 9 भारतीय संस्थान टॉप 50 में शामिल
Daily Horoscope