• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CBSE ने दसवीं और 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी किया, यहां देखें

CBSE 12th board results declared, 92.71 percent children were successful - Career News in Hindi

नई दिल्ली । सीबीएसई ने 12वीं कक्षा और 10 वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। 12 वीं कक्षा में 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं। वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं कक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। छात्रों के मुकाबले 3.29 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं। इन परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर चेन्नई है। दिल्ली को चौथा और पांचवां स्थान हासिल हुआ है।

शुक्रवार सुबह सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया। देशभर के 14,44,341 बच्चों ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,35,366 बच्चों ने परीक्षा दी और 13,30,662 पास हुए।

वहीं विदेशों में पढ़ने वाले 93.98 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षाएं पास की है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 4.72 प्रतिशत यानी 67,743 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। इनको को फिर से परीक्षा देनी होगी।

सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में इस वर्ष कुल 33,432 बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इनकी कुल संख्या 2.33 प्रतिशत है। वहीं 90 से 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले बच्चों की संख्या 1,34,797 है। यह पास होने वाले कुल बच्चों का 9.39 प्रतिशत है।

दिल्ली जोन की बात करें तो यहां कुल 96.29 प्रतिशत बच्चों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की। दिल्ली जोन से कुल 3,00,075 बच्चों ने इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,98,395 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 2,87,326 पास हुए।

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई 10वीं कक्षा में ओवरऑल 94.40 परसेंट छात्र पास हुए हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में 95.21 प्रतिशत छात्राएं, 93.80 प्रतिशत छात्र और 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं। इस वर्ष दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 1.41 फीसदी अधिक रहा है।

कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं ञके लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19,76, 668 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। 12वीं की परीक्षाओं की तरह दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है। बेंगलुरु दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर आया है।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक त्रिवेंद्रम रीजन से 99.68 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बेंगलुरु रीजन से 99.22 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। चेन्नई से 98.97 प्रतिशत और अजमेर से 98.14 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की है। चौथे नंबर पर अजमेर है। पांचवें नंबर पर पटना छठे पर पुणे, सातवें पर भुवनेश्वर, 8 पर पंचकूला, नौवें स्थान पर नोएडा, दसवें स्थान पर चंडीगढ़ 11 वे स्थान पर प्रयागराज 12वें स्थान पर, देहरादून 13वें स्थान पर भोपाल और 14वें स्थान पर दिल्ली है।
https://cbseresults.nic.in/

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBSE 12th board results declared, 92.71 percent children were successful
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: central board of secondary education, cbse, cbse 12th board results declared, career news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved