नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पडे 361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. एमएसएमई-सेल्स/रिलेशनशिप मैनेजमेंट : 25 कुल पद।
2. एमएसएमई-सेल्स / रिलेशनशिप मैनेजमेंट : 59 कुल पद।
3. एमएसएमई मोनिटरिंग / प्रोसेसिंग ऑफ लोन : 75 कुल पद।
4. एमएसएमई निगरानी / प्रोसेसिंग ऑफ लोन : 62 कुल पद।
5. फाइनेंस/ क्रेडिट : 100 कुल पद।
6. फाइनेंस / क्रेडिट : 40 कुल पद।
पदों की संख्या : 361 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को सीए /आईसीडब्ल्यूए / एमबीए या पीजीडीएम (फाइनेंस में स्पेसिलिजेशन होना चाहिए) या एआईसीटीई अनुमोदित किसी भी संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा : अभ्यार्थी की आयु 45 साल है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट है।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यार्थियों को 600 रुपए, और एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को 100 रुपए फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://drive.google.com/file/d/1KFkGljyVwgcV1FlTqJvanRNZO_gQwonW/view
छात्र और शिक्षक ऐप से सीधे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
दिल्ली : एएफपी स्कूल के 32 छात्र एनडीए की परीक्षा में उत्तीर्ण
IIT कानपुर ने खोजा दूर बैठे फेफड़ों के मरीजों की निगरानी का उपाय
Daily Horoscope