पटना। भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी
कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के सभी 30 विद्यार्थियों ने इस वर्ष
आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में सफलता पाई है। रविवार को जेईई
परिणाम घोषित किए जाने के बाद सुपर- 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार
ने कहा है कि अब सुपर-30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नतीजों के
बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार ने कहा, ‘यह बच्चों की निरंतर
मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की
है। अब समय आ गया है, जब सुपर 30 के आकार को और व्यापक किया जाए।’
उन्होंने
बताया कि इस वर्ष सफल विद्यार्थियों में अधिकांश बच्चे दैनिक मजदूर,
सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं तथा सभी 12वीं की परीक्षा
पास कर चुके हैं। आनंद ने कहा कि सुपर 30 में नामांकन के लिए इस वर्ष देश
के अलग-अलग हिस्सों में जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी
वेबसाइट पर दी जाएगी।
सुपर-30 पिछले 15 वर्षों से बच्चों को आईआईटी
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने में जुटा है। अब तक इस संस्थान से कुल 396
छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है।
कॉस्ट एण्ड मेनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट्स परीक्षा परिणाम घोषित
बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले जारी किया बारहवीं का रिजल्ट : 83.70% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए रजिस्ट्रेस फीस 100 रुपए
Daily Horoscope