बीते जमाने की जानी-मानी अदाकारा-गायिका सलमा आगा अब आगामी धारावाहिक "मेरी आवाज ही पहचान है" से साथ छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। सलमा को "निकाह", "कसम पैदा करने वाले की" और "पति पत्नी और तवायफ" जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। "मेरी आवाज ही पहचान है" में सलमा चर्चित अभिनेत्री अमृता राव, दीप्ति नवल, जरीना वहाब और पल्लवी जोशी सहित अन्य सितारों के साथ नजर आएंगी।
‘दिल चोरी’ गीत को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’
बेटी के पोलियो टीकाकरण से इनकार पर फवाद खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अभिषेक चौबे ने अपनी आगामी निर्देशन सोनचिड़िया के किरदारों को किया परिभाषित!
Daily Horoscope