किसी ने सच ही कहा है सिंगल रहो खुश रहो और इस कहावत की पूरी सच्चाई दिखातीं हैं हमे बॉलीवुड बालाएं। बॉलीवुड में लिंकअप्स और ब्रेकअप की कहानी की तो रोज की है। कभी किसी की जोड़ी टिक जाती है तो किसी का चार ही दिन में हो जाता है ब्रेकअप। अब कैट्रीना कैफ को ही ले लीजिये, माना वो पहले से ही काफी बोल्ड हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद वह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल हो गयी इसका सबूत है काला चश्मा। हम्म कसम से क्या लगी है कैट्रीना इस गाने में और उनकी बॉडी एब्स उफ्फ्फ। खैर इस लिस्ट में सिर्फ कैट्रीना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की और भी हॉट एंड सिंगल लेडीज शामिल है, तो फिर देर किस बात की एक नजर डालिये स्लाइड्स पर
जर्सी के बाद साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे शाहिद कपूर
प्रदर्शन से पूर्व लालसिंह ने कमाए 550 करोड़, केआरके ने बताया फेक
मोहनलाल ने मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत को बताया 'इंजीनियरिंग चमत्कार'
Daily Horoscope