बॉलीवुड में जहां पुराने खानों का दबदबा कायम है वहीं एक ऐसा खान भी है जो अपने कदम बॉलीवुड में मजबूती से जमाने में लगा हुआ है। यह खान है फवाद खान, जो पाकिस्तानी हैं, और बॉलीवुड में सक्रिय हैं। पाकिस्तान के कई और सितारे भी बॉलीवुड में संघर्षरत हैं लेकिन फवाद ने अपनी रणनीति के चलते बॉलीवुड के मशहूर बैनर धर्मा प्रोडक्शन का दामन थाम लिया है जिसके चलते वे सक्रिय हैं।
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope