हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने जब से भारत की धरती पर कदम रखा है तभी से वे पूरे मस्ती के मूड में है, और हो भी क्यों हम भारतीय है ही ऐसे। भारत में हर मेहमान का स्वागत दिल से किया जाता है। विन डीजल गुरूवार की सुबह भारत पहुंच गए थे। भारत आते ही उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया तो इसके बदले में विन भी इंडियन स्टाइल में अपने आप को रंगने में कहीं भी पीछे नहीं रहे। फिल्म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ द जेंडर केज हिट हो या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर चले न चले पर दीपिका ने अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया है। गुरुवार शाम जब एक फिल्म के प्रीमियर पर वो अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने पर ...लुंगी डांस करने लगीं तो जैसे समां ही बदल गया। गोल्डन ड्रेस में, गोगल्स लगाये दीपिका जब लुंगी पहन कर इस अंदाज में नजर आयीं तो सभी देखने वाले झूम उठे।
दीपिका और विन इस मौके का पूरा लुत्फ उठाते नजर आईं। जी हां आखिर हमारी डिंपल गर्ल भी कुछ कम नही हैं। उन्होंने विन को खुद अपने हाथ से लुंगी पहनाई, दीपिका इतने में ही कहां रूकने वाली उन्होंने विन को अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के मशहूर गाने लुंगी डांस पर डांस भी करवाया। विन के साथ दीपिका भी थिरकती नजर आई।
कार्तिक ने नहीं छोड़ी आशिकी-3, सारा पर सस्पेंस बरकरार
NMACC: विदेशी एक्ट्रेसेस ने लगाया देसी लुक का तडक़ा, तस्वीरें वायरल
काजोल ने अजय को लेकर किया सवाल क्या यह हीरो है?
Daily Horoscope