मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संगीत गायन क्षेत्र की मशहूर हस्ती एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पर आधारित भूमिका निभाना चाहती हैं। विद्या ने पत्रिका सोसायटी के नवंबर संस्करण के लॉन्च के मौके पर कहा, मैं मीना कुमारी पर बायोपिक करना चाहती हूं।
मुझे डर्टी पिक्चर के बाद इस पर फिल्म का प्रस्ताव मिला था। लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई। विद्या ने कहा, मैं इंदिरा गांधी पर भी बायोपिक करना चाहती हूं, लेकिन हमें इसके लिए मंजूरी मिलनी चाहिए, ताकि फिल्म रिलीज हो पाए। साथ ही मैं शास्त्रीय संगीत गायिका एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं।
यह भी पढ़े :बेटी न्यासा के लिए क्या बोल गए अजय देवगन,सभी हैरान
यह भी पढ़े :14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल
न्यूड फोटोशूट को लेकर मुम्बई पुलिस ने भेजा रणवीर को नोटिस
अल्लू ने ठुकराया शराब कम्पनी के 10 करोड़ का प्रस्ताव, तंबाकू कम्पनी को भी ना
बरकरार है शाहरुख की लोकप्रियता, 2 मिनट के कैमियो में बजी तालियाँ, अब ब्रह्मास्त्र में करेंगे धमाका
Daily Horoscope