बॉलीवुड के बेहतरीन और मंझे हुए कलाकार अभिनेता ओम पुरी शुक्रवार सुबह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। शुक्रवार को यह खबर आई थी कि दिल का दौरा पड़ने से ओम पुरी की मौत हो गई। लेकिन शुक्रवार को ओम पुरी की डेड बॉडी उनके फ्लैट में किचन में मिली थी। अोम के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर के ऊपरी हिस्से में डेढ़ इंच गहरा गड्ढा मिला है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। आई खबरों के अनुसार गुरुवार रात पुरी की पत्नी नंदिता से काफी बहस हुई थी।
नंदित ने खालिद और ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया
आई खबरों के अनुसार ओम पुरी की पत्नि नंदिता ने पुरी की मौत के लिए खालिद और ड्राइवर मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं जब पुलिस ने निर्माता खालिद से शुक्रवार रात को पूछताछ की तो खालिद ने बताया कि पिछली राज नंदिता और ओम में खूब झगड़ा हुआ था। खालिद ही वो इंसान है जो आखिरी रात ओम पुरी के साथ थे।
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope