वर्तमान में टॉयलेट-एक प्रेम कथा की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में दोबारा शुरुआत करने जैसा महसूस कर रहीं हैं। भूमि ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, मैंने सिर्फ दो फिल्में की हैं। इसलिए मैं नहीं जानती कि चीजें आगे कैसी होंगी..खासतौर पर मेरे लिए क्योंकि मुझे यह दोबारा लॉन्च होने जैसा लग रहा है। मेरे लिए यह बॉलीवुड में दोबारा शुरुआत करने जैसा है। [@ 2016: प्रेम, प्यार का नामों निशां नहीं, वास्तविक घटनाओं में डूबा परदा]
27 वर्षीय अभिनेत्री ने वर्ष 2015 की फिल्म दम लगा के हईशा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनका किरदार एक अधिक वजन की लड़की का था। उनका कहना है कि उनकी पहली फिल्म की भूमिका और टॉयलेट- एक प्रेम कथा की भूमिका में इतना फर्क है कि उन्हें लग रहा है कि उनकी फिर से नए सिरे से परीक्षा हो रही है।
आदित्य राय कपूर की एक और थ्रिलर गुमराह ट्रेलर आउट
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में मनोरंजन कर मुक्त की ज्विगेटो
आचार्य की असफलता के बाद कोराताला शिवा ने शुरू की NTR 30
Daily Horoscope