राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक जताया है। दिवंगत ओम पुरी के पुत्र इशान पुरी को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं आपके पिता ओम पुरी के निधन के बारे में जानकर व्यथित हूं।
ओम पुरी एक कुशल और प्रतिष्ठित अभिनेता थे, जिन्होंने अपने शानदार सिनेमाई कौशल और भूमिकाओं से विश्व भर के लोगों को मनोरंजन प्रदान किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 1990 में प्रतिष्ठित पद्मश्री समेत उन्हें अनगिनत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। [@ टकराव से घबराई, अब एक सप्ताह पहले आएंगी, जानिये कौन आ रही]
उन्होंने कहा कि ओम पुरी के निधन से भारतीय फिल्म उद्योग ने एक बेहद प्रतिभाशाली और विख्यात अभिनेता को खो दिया है, जिन्होंने अनगिनत फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। उन्हें हमेशा उनके जोरदार और बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा जो फिल्मों में निभाई गई अपनी भूमिकाओं से अपने चरित्रों में जान डाल देते थे। उनके दुखद निधन से भारतीय फिल्म उद्योग के क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के नए वेंचर 'वू वेई बाय स्टार इनफिनिटी आर्ट' की दिखाई झलक
गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार की खास अनाउंसमेंट, नए प्रोजेक्ट के दिए संकेत
गणेश चतुर्थी के अवसर पर अनन्या पांडे के घर आए 'गणपति', माता-पिता के साथ शेयर की फोटो
Daily Horoscope