एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा को जल्लीकटू के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालत ये रही कि तमिलनाडु के पारम्परिक खेल जल्लीकटू के समर्थक उनकी शूटिंग पर पहुंच गए। विरोध यहीं तक नहीं रूका प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा भी किया, हालत यह रही कि अभिनेत्री की सुरक्षाके लिए पुलिस भी बुलानी पड़ गई। [@ 2017: इन फिल्मों का करोडों में कारोबार, सलमान फिर होंगे ‘सुल्तान’]
दरअसल पिछले साल, सर्वोच्च न्यायालय ने जल्लीकटूू पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके कारण इसके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकटूू के खिलाफ है। प्रदर्शनकारी पशु कल्याण संगठन के समर्थन के लिए अभिनेत्री से माफी की मांग कर रहे थे।
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope