अपनी अगली फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन के साथ काम कर रही अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि उनकी लंबे अर्से से इच्छा मेनन के साथ काम करने की थी। तमिल में बनने वाली फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। यह तेलुगू फिल्म पेल्लीचूपुलुआ की रीमेक है। गौतम इस रीमेक का निर्माण कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।
तमन्ना ने आईएएनएस को बताया, मैं गौतम के काम की बहुत बड़ी प्रशसंक हूं, खासकर जिस तरह से वह महिलाओं का अपनी फिल्मों में चित्रण करते हैं, उसकी प्रशंसक हूं। मैं लंबे अर्से से उनके साथ काम करने के लिए इच्छुक थी। कोई भी उनकी तरह रोमांस की विधा को नहीं समझता है। मैं वास्तव में इस फिल्म पर काम शुरू होने को लेकर उत्साहित हूं।
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope