बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू बॉलीवुड में फिल्म हम नौजवान से लेकर हैदर तक उन्होंने कई तरह का किरदार निभाया। 1982 में पहली बार बाजार में नजर आईं तब्बू अब दृश्यम तक का सफर तय कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म माचिस में विद्रोह का शिकार हुई वीरन या फिर विरासत में गांव की गोरी गहना ने तब्बू को काफी फेमस किया। चीनी कम में 64 साल के शेफ से इश्क लड़ाने वाली निना और फिर 43 साल की उम्र में 34 साल के बेटे की मां बनीं हैदर की गजाला... हर किरदार ने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी एक छाप छोड़ी।
तब्बू नाम से बनी पहचान
तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फामिमा हाशमी है, लेकिन उन्हें प्यार से सभी तब्बू बुलाते हैं। और यही नाम आगे चलकर उनकी पहचान बन गया। तब्बू का जन्म चार नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ। मगर बचपन से ही उन्हें पिता का प्यार नहीं मिला। उनके माता-पिता जमाल हाशमी और रिजवाना का तलाक हो गया। एक बार तब्बू ने कहा था कि वो कभी अपने पिता का मुंह नहीं देखना चाहतीं। उनके लिए उनकी मां ही सबकुछ हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े :ऐश्वर्या से नाराज जया, कहा शर्म तो रह नहीं गई
यह भी पढ़े :उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की
नोरा ने ब्लैक ड्रेस में गैलमरस तस्वीर पोस्ट की
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
Daily Horoscope