सैफ अली खान के साथ ‘कॉकटेल’, ‘हैप्पी एंडिंग’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता दिनेश विजन बॉलीवुड में ‘राबता’ से बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन नजर आएंगे। दर्शकों में इस जोडी को देखने की जिज्ञासा है। ‘धोनी’ की व्यापक सफलता के बाद सुशांत सिंह राजपूत का दर्शकों और बॉलीवुड में कद कुछ ऊँचा हो गया है। वहीं दूसरी ओर कृति सैनन ने दो सफल फिल्में—हीरोपंती और दिलवाले— दी हैं। दर्शक इस जोडी की कैमिस्ट्री देखने को बेताब है।
एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में!
शहरों से तुलना करने पर करीना, अनुष्का, नीतू जैसे बड़े सितारों ने दिए मजेदार रिएक्शन
आरसी 15 हुई गेम चेंजर, दोहरी भूमिका में नजर आएंगे रामचरण
आपसे ज्यादा मुझे कौन प्यार करेगा, सामंथा प्रभु का डेटिंग पर नया ट्वीट
Daily Horoscope