जोधपुर। नीले शहर की खूबसूरत गलियों में एक मकान में इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म बादशाहों की शूटिंग में व्यस्त हंै। यह फिल्म इमरजेन्सी के समय चले नसबंदी अभियान और उससे उपजे हालात पर बन रही है। कहानी भी सत्तर के दशक के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ‘बादशाहो’ की शूटिंग गुरुवार सुबह जोधपुर के गूंदी मोहल्ला के पास स्थित गेस्ट हाउस में शुरू हुई। सुबह 8 बजे फिल्म अभिनेता अजय देवगन, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शूटिंग स्थल पर पहुंचे। तंग गलियों से होकर शूटिंग स्थल पर पहुंचने में बॉलीवुड स्टार्स को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। मिलन लूथरिया के निर्देशन में निर्माणाधीन फिल्म में वर्ष 1975 में आपातकाल के हालात का फिल्मांकन किया जाएगा। दस दिवसीय शूटिंग शेड्यूल के प्रथम दिन गुरुवार को शूटिंग स्थल पर टूटे-फूटे जालीदार मकान में अभिनेता अजय देवगन का घर दर्शाया गया है। गुरुवार सुबह लाइट कैमरा एक्शन गूंजने के बाद अभिनेता अजय देवगन पर स्नान और अल्पहार के बाद अखबार पढऩे के कुछ दृश्य फिल्माए गए। फिल्म में अजय के पड़ोसी इमरान हाशमी भी अजय से मिलने पहुंचने और इमरजेन्सी के हालात पर चर्चा करने का दृश्य फिल्माया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग फिल्म की शूटिंग देखने उमड़े।
सलमान की Blacklist में इन नामी सितारों के नाम!
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
Daily Horoscope