लगता है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी के रिलेशनशिप को
मंजूर कर लिया है। शायद यही कारण है कि कुछ दिनों पहले तक सख्ती के साथ पेश
आने वाली श्रीदेवी अब खुद उसी लडक़े के साथ बेटी को साथ लिए नजर आई। इस
वक्त उनके साथ खुद बोनी कपूर भी थे।
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में
डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। चर्चा ये भी है कि करण जौहर की फिल्म से वे
डेब्यू करेंगे। लेकिन वे पहले से ही रिलेशनशिप में है। पूर्व केंद्रीय
मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर पहाडिया को डेट कर रही है। हाल ही
में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी के स्क्रीनिंग के
मौकेपर वे कपूर परिवार के साथ पहुंचे।
चारों एक ही गाड़ी में गए थे।
जिनमें जाह्नवी, श्री देवी और शिखर बैक सीट पर बैठे थे और बोनी कपूर आगे
की सीट पर बैठे थे। ये नजारा देखकर तो यही लगता है कि कपूर परिवार ने शिखर
को रजामंदी दे दी है।
रणबीर-आलिया बन सकते हैं करीना के सास-ससुर
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope