नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर फिल्म रॉक ऑन 2 में गायिका का किरदार निभा रही हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वह गाती ही नहीं, बल्कि गाने लिखती भी हैं। वह प्रियंका चोपड़ा की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंगिंग डेब्यू करना चाहती हैं, लेकिन सही समय पर। वह ग्लैमर के बजाए अपने अभिनय से पहचाने जाने को अधिक तवज्जो देती हैं।
श्रद्धा ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में रॉक ऑन 2 से जुडने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मैंने रॉक ऑन देखने के बाद ही निर्णय कर लिया था कि अगर इसका सीक्वल बनता है तो मैं उसमें जरूर अभिनय करूंगी और जब पता चला कि रॉक ऑन 2 बनाने की योजना है तो मैंने झट से रितेश सिधवानी से बात कर फिल्म में काम करने की मंशा जाहिर की। मैं रॉक ऑन की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। फिल्म में काम करना सपना सच होने जैसा है।
यह भी पढ़े :ऐश्वर्या की ये ख्वाहिश सलमान को कर देगी खुश
यह भी पढ़े :अक्षय दे रहे हैं ट्विंकल को धोखा, कर रहे इस बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट!
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope