बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ओके जानू को सेंसर ने चार कट्स के साथ पास कर दिया है। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ओके जानू को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो बातें काटने के लिए कही गई हैं वो डायलॉग्स के सिर्फ माइनर कट्स हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब क्यों कह रहे हैं? दरअसल शाद अली निर्देशित फिल्म ओके जानू तमिल की 2015 में आई फिल्म ओ कंधल कणमणि का हिंदी रीमेक है। रिलीज से पहले इस तमिल फिल्म को लेकर सेंसर ने बड़ा बवाल कर दिया था और इसे आसानी से पास करने से मना कर दिया गया था। आपत्ति तब लिव इन रिलेशनशिप को लेकर थी और इस कारण निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम को रिवाइसिंग कमिटी में जा कर इस फिल्म को पास करवाना पड़ा था। लेकिन अब सेंसर ने इस फिल्म में मात्र चार कट्स के साथ पास कर दिया। [@ दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहतरीन फिर क्यों सुल्तान से पिछडी दंगल, जानिये]
'मुंबई डायरीज 2' पर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, ''यह घर वापसी जैसा एहसास''
करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, टीजर जारी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope